आज हम इस लेख में Suzlon energy share news in Hindi की संपूर्ण जानकारी देने वाला जैसा कि आप जानते हैं पिछले कुछ महीनो में सुजलॉन का शेयर प्राइस में काफी उछाल देखने को मिला है
तो आज हम बात करने वाले हैं कि इसका भविष्य में क्या हो सकता है क्या इसी तरह भविष्य में भी अच्छा रिटर्न में देने का उम्मीद जताई जा सकती है
सुजलॉन एनर्जी ने पिछले एक वर्षों में 410 परसेंट का रिटर्न दिया है जो काफी बेहतर प्रदर्शन माना जाता है बीते कुछ दिनों में सूजन एनर्जी ने लगभग 2% से 5 %का रिटर्न जनरेट करके अपने इन्वेस्ट को अच्छा मुनाफा करवाया है
अंतरिम बजट सन 2024 में सरकार ने 1 गीगावॉट के अफसर विंड एनर्जी तथा गैप फंडिंग की उपलब्ध कराने की योजना बनाई है
सुजलॉन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी विंड पावर एनर्जी की कंपनी है और एशिया में चौथा स्थान पर कंपनी आती है
सुजलॉन एनर्जी कंपनी का मार्केट कैप 54896 करोड़ के आसपास है वर्तमान समय में इसका सीईओ मिस्टर विनोद तांती जी है
Also read: Kya share market crash hone Wala Hai | क्या शेयर बाजार क्रैश होने वाला है
सुजलॉन एनर्जी भविष्य में कैसा रहेगा
अगर हम बात करें सुजलॉन कि भविष्य की तो भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है सुमित बगड़िया जी का मानना है कि सुजलॉन का फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालाइज का भी मजबूत दिख रहा है जिस वजह से इसमें इन्वेस्टर का रुचि दीप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है
अगर आप निवेश किए हैं तो इसको थोड़ा और Hold कीजिए जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है और इसके साथ ही आप 40 से 45 रुपए का स्टॉप लॉस अगर हम बात करें इसके टारगेट की तो ₹55 से 65 रुपए के बीच में आप इसका टारगेट रख सकते हैं
बात करें पिछले कुछ मीना की तो सुजलॉन ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है लगभग 450%परसेंट का रिटर्न दिया था इसके साथ ही इसके मार्केट कैप में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिला है
अगर आप भविष्य में दिन एनर्जी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए सुजलॉन एनर्जी काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि दिन प्रतिदिन किस तरह ग्रीन एनर्जी का डिमांड बढ़ता जा रहा है उसको देखकर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में आने वाले साल में सुजलॉन एशिया का नंबर वनWind Turbine की निर्माण कंपनी बन सकता है
Suzlon Energy Risk
अगर हम इसकी रिक्स की बात करें तो सन 2022 अक्टूबर में इसका प्राइस लगभग ₹6.80 पैसा के आसपास था ऑफिस सन 2023 आते-आते लगभग ₹12 के आसपास हो गया था मार्च सन 2023 में सुजलॉन एनर्जी शेयर का प्राइस लगभग ₹8 के आसपास देखने को मिला था जिस वजह से इन्वेस्टर काफी डरे हुए थे
लेकिन कंपनी ने अक्टूबर सन 2023 में रिकवर करके लगभग 42 रुपया के आसपास देखने को मिला था जिस वजह से इन्वेस्टर का मानना है कि आने वाले लगभग 2 सालों के अंदर इसमें काफी उछाल देखने को मिल सकता है मौजूदा समय में शेयर का प्राइस लगभग ₹50 के आसपास है जो लगभग 450 % पर्सेंट का रिटर्न जनरेट किया है पिछले 1 साल में
अपनी की रिस्क की बात करें तो कंपनी ने जितना फायदा दिया है उतना रिस्क भी दे सकता है इसलिए हमें निवेश करने से पहले कंपनी का अच्छा से एनालाइज करना होगा फिर जाकर इन्वेस्टमेंट किया जाएगा
Suzlon energy share 2025
अगर हम सन 2025 की बात करें तो जिस तरह कंपनी ने लगातार 1 वर्षों में अपना ग्रोथको लगातार बढ़ाया है उसे हिसाब से देखा जाए तो आने वाले समय में पवन ऊर्जा का काफी डिमांड बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जिस वजह से आप इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं लॉन्ग टर्म के लिए अगर सन 2025 में इसकी टारगेट की बात करें तो इसका पहला टारगेट 65 रुपया तथा दूसरा टारगेट ₹70 के आसपास देखने को मिल सकता है
कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले