आज हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे फेमस कंपनी हिंडाल्को के जो भी दो दिनों काफी चर्चा में रहा है चर्चा में रहने की खास वजह है इसके शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है जिस वजह से इन्वेस्टर की नजर कुछ दिनों से इस पर लगातार दिखाई दे रहा है
पिछले महीने में हिंडाल्को ने लगभग 20% के आसपास का रिटर्न दिया है तो चलिए आज हम Hindalco Share News In Hindi संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं
कंपनी कार्य क्या करता है
हिंडालको आदित्य बिरला ग्रुप की प्रमुख कंपनी है जो एल्यूमिनियम और कॉपर प्रोडक्शन करती है यह भारत की सबसे बड़ी अल्मुनियम उत्पादन करने वाली कंपनी है
दुनिया भर में जिसका एल्यूमिनियम और कॉपर का डिमांड बढ़ रहा है इसी तरह इसके शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलता है जिस वजह से पिछले कुछ वर्षों में 200 % का रिटर्न दिया है
अगर हम बात करें कंपनी के इन्वेस्टर की तो सबसे ज्यादा कंपनी में इन्वेस्ट प्रमोटर और फौरन इन्वेस्टर किए हैं प्रमोटर लगभग 35% पर इन्वेस्टर लगभग 30% के आसपास है
Hindalco Technical Analysis
अगर हम हम इसकी टेक्निकल एनालिसिस करें तो हमें यह देखने को मिल रहा है कि कंपनी ने 52 Week low 397.80 का है तथा 52 Week high 337.65 का है
अगर हम बात करें कंपनी के पिछले हफ्ते की रिटर्न कर दो कंपनी ने पीछे ले 5 दिनों में लगभग 4% मतलब ₹25 के आसपास का रिटर्न दिया है
कंपनी का मार्केट कैप 1,37,507 करोड़ के आसपास है अगर हम कंपनी की प रेशों देखे तो कंपनी का का रेशियो करीबन 15 है
कंपनी हर वर्ष लगभग ₹2 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड भी देता है कंपनी ने पिछले वर्ष 94817 करोड़ का प्रॉफिट भी किया था कंपनी के सीईओ इस समय सतीश जी है
अगर हम बात करें इस वर्ष कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट की तो आप इसका पहला टारगेट 720 तथा दूसरा टारगेट 790 रख सकते हैं
अगर हम इसकी स्टॉप लॉस की बात करें तो 504 तथा 590 स्टॉपलॉस हो सकता है
Hindalco Share निवेश करना चाहिए या नहीं
अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर भरोसा रखते हैं तो क्या कंपनी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के हम रिकॉर्ड देखे तो काफी बेहतर नजर आ रहा है और कंपनी भारत का इकलौता सबसे बड़ा एल्यूमिनियम और कॉपर का उत्पादन करने वाला कंपनी भी है इस हिसाब से देखा जाए तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं लंबे समय के लिए क्योंकि छोटी समय में पैसा बनता है लेकिन रिस्क भी ज्यादा होता है
अल्युमिनियम जैसी कंपनी में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के ही बारे में सोचें
Hindalco Share Price Target 2024 To 2030
अगर हम बात करें कंपनी विश्व में रसिया यूक्रेन अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में अल्युमिनियम का एक्सपोर्ट करता है यह देखकर बड़े-बड़े एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी अच्छा लाभ अर्जित कर सकता है इस हिसाब से बड़े-बड़े एक टेक्निकल एनालिसिस का मानना है कि आने वाले समय में अच्छा या विकल्प हो सकता है आपके लिए
इसमें सूफियों में रहने का वजह है कि कंपनी पिछले कुछ महीनो में काफी अच्छा रिटर्न दिया है इसलिए कंपनी सबका पसंदीदा बन गया है
भारत का सबसे बड़ा अल्युमिनियम कंपनी भी है अगर आप देख पाए तो रोज इसमें 96% का खरीदारी और बिकवाली होता है और लगभग चार पर्सेंट लोग इसमें होल्डिंग भी किए हैं
इस तरह कंपनी हर वर्ष एक नई नई रिकॉर्ड बना रहा है वह देखकर या अंदाजा लगा सकते हैं आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट 2 गुना से 4 गुना हो सकता है
अगर हम बात करें Hindalco Share Price Target की तो आने वाले कुछ वर्षों में इसका पहला टारगेट 700 तथा दूसरा टारगेट 1000 के आसपास देखने को मिल सकता है
क्योंकि कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस काफी बेहतर दिख रहा है
दिग्गजों का मानना है कि भविष्य में मेटल कॉपर और अल्युमिनियम का डिमांड काफी तेजी से बढ़ने वाला है उसको देखकर हमें अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले भविष्य में इसमें काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है
क्योंकि अलग-अलग देश में जिस तरह युद्ध का माहौल बना हुआ है वहां पर प्रोडक्शन काफी हद तक रुक गया है इस वजह से इंडिया वहां पर एक्सपोर्ट ज्यादा कर रहा है
Also read: Option Trading Kya Hai
Conclusion
आज हमने आपको इसलिए के जरिए Hindalco Share News In Hindi कंपनी की संपूर्ण जानकारी दिया हूं जैसे कंपनी कार्य क्या करता है कंपनी का भविष्य क्या है क्या कंपनी भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है इस विषय में हम आपको पूरा जानकारी दिया हूं
जिससे आपको यह नॉलेज हो जाएगी या आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं या नहीं
कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले