
हेलो दोस्तों स्वागत करता हूं आज अपनी एक लेख में में जिसमें हम डिस्कशन करेंगे क्या सच में शेयर बाजार सन 2024 में क्रैश होने वाला है अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं या इन्वेस्टमेंट करते हैं तो तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए जिससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि इस वक्त निवेश करना सही रहेगा या गलत
इसलिए मैं आपको Kya share market crash hone Wala Hai | संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं जिससे आपको एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सके सन 2024 के लिए
share market news in Hindi
हाल फिलहाल में यूक्रेन और रूस का युद्ध हमने का नाम नहीं ले रहा था उसके साथ ही हमास और इजराइल का युद्ध भी शुरू हो गया है जिसके वजह से हमारे भारतीय बाजार पर एक नेगेटिव इंपैक्ट देखने को मिल रहा है जिसको देखकर इन्वेस्टर काफी डरे हुए हैं अगर हम बात करते हैं यूक्रेन और हमास युद्ध के बारे में तो करीबन 6 महीने से यह युद्ध चल रहा है किसके कारण अलग-अलग देश में काफी इफेक्ट देखने को मिला है
अगर हम बात करें इसराइल और ईरान की युद्ध की तो अगर यह युद्ध हो जाता है तो भारतीय शेयर बाजार पर बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को मिल सकता है इससे क्रूड मिल का प्राइस बहुत महंगा भी हो सकता है जिस वजह से शेयर बाजार में निवेश करना अभी सुरक्षित नहीं माना जा रहा है अगर आप इंट्राडे फ्यूचर ऑप्शन करते हैं तो आपके लिए थोड़ा सा अपॉर्चुनिटी बचा हुआ है अभी
अगर हम बात करें बीते कुछ दिनों की तो लगातार मार्केट गिरता नजर आ रहा है इसके पीछे मुख्य कारण इसराइल और ईरान का युद्ध है जो आशंका लगाई जा रहा है कि अगर युद्ध हुआ तो भारतीय शेयर बाजार से बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा
आज शेयर मार्केट गिरने का कारण
लगातार इसराइल और ईरान की युद्ध के चर्चे की वजह से प्रीति पिछले दिनों भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को 1% से ज्यादा गिरा था क्योंकि इसका मुख्य कारण है इजराइल और ईरान का युद्ध अगर यह युद्ध हुआ तो महंगाई के साथ भुखमरी जैसे हालात बन सकती है
आज भारतीय शेयर बाजार लगभग डेढ़ परसेंट के करीब GAP डाउन ओपन हुआ है जिसको देखकर या अनुमान लगाया जा रहा था मार्केट में कुछ रिकवरी देखने को मिलेगा लेकिन जैसे ही ईरान इजरायल युद्ध के बारे में चर्चा बड़ी हो वैसे हमारा शेयर बाजार बहुत तेजी से नीचे गिर गया है
बाजार गिरने का मुख्य कारण है ईरान इजरायल रसिया यूक्रेन का युद्ध जिसके चलते बाहरी देशों पर काफी इनफैक्ट पड़ रहा है
market crash today Hindi
अगर हालात यही रहा तो भारती नहीं बल्कि विदेश की भी शेयर में काफी इफेक्ट देखने को मिल सकता है जिस वजह से उनका भी मार्केट क्रैश हो
वह सब पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार लगभग 2% की गिरावट के साथ क्लोजिंग हुआ है अगर हालात न सुधरे तो लगता है गिरने की वजह से इन्वेस्टर को बहुत तगड़ा नुकसान हो सकता है
पीते दिनों हमने देखा है कि भारतीय शेयर बाजार में FII DII ने लगभग 1300 करोड़ का सीलिंग किया है जो काफी डरने वाला था
Nifty 50
अगर हम बात करें निफ्टी की तो निफ़्टी लगातार दो दिनों से गिर रहा है शुक्रवार लगभग 1% और सोमवार को लगभग डेढ़ परसेंट के आसपास गिर चुका है जिससे इन्वेस्टमेंट को काफी नुकसान हुआ है
Bank Nifty
बैंक निफ्टी भी लगातार दो दिनों से लगभग 3% के आसपास टूट चुका है कितने दिन में सोमवार को लगभग 1.36 परसेंट की गिरावट देखने को मिला था इसका मुख्य शेयर एचडीएफसी बैंक लगभग ₹24 के आसपास टूटा था जिस वजह से मार्केट में अच्छा गिरावट देखने को मिला था
Also read: Iran Israel war impact on stock market
शेयर मार्किट क्यों गिर रहा है?
शेयर बाजार का गिरने का मुख्य कारण रसिया यूक्रेन इसराइल अमावस ईरान इजराइल का युद्ध है जिस वजह से मार्केट प्रतिदिन गिरता हुआ नजर आ रहा है
बाजार गिरने का मुख्य कार्य युद्ध ही होता है जब भी किसी देश में युद्ध होता है तो उसका इंपैक्ट कीजिए ग्लोबल मार्केट में पड़ता है और पूरा मार्केट एक दूसरे से जुड़ा होता है इसलिए मार्केट दिन प्रतिदिन गिरता हुआ नजर आता है