आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं JWS Steel Share Price Target की जो भारत में स्टील से जुड़ा बिजनेस करता है
अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं या निवेश की है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम बात करने वाले हैं JWS Steel Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030, तक का संपूर्ण एनालिसिस करने वाला हूं
जिससे हम इस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस तथा कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में इसके बिजनेस में क्या ग्रोथ हो सकता है क्या कंपनी में निवेश करना हमारे लिए सही रहेगा कि नहीं
क्योंकि जब भी किसी भी कंपनी में हम निवेश करते हैं तो हमें कंपनी का संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी होता है जिससे हम कंपनी का बिजनेस तथा कंपनी का भविष्य अच्छा से पता कर सके
JWS Company Full details Hindi |कंपनी का संपूर्ण जानकारी हिंदी में
JWS Steel कंपनी का स्थापना 1982 में हुआ था कंपनी का स्थापना जिंदल आयरन एंड स्टील कंपनी के रूप में किया गया था इस कंपनी का मालिक सज्जन जिंदा है
इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसका CEO Jayant Acharya है कंपनी मुख्य रूप से स्टील उत्पादन करता है और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादन वाला कंपनी भी है
अगर कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 2,17,792 करोड़ के आसपास है कंपनी का P/E Ratio 19.48% है और इसका ROE 12.51 % के आसपास है
कंपनी के इन्वेस्टरों की बात करें तो कंपनी में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट प्रमोटर इन्वेस्टर की है लगभग 44% के आसपास इसमें रिटेलर इन्वेस्टर की संख्या लगभग 20% के आसपास है
JWS Steel Share Price Target 2024|जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024
कंपनी का प्रदर्शन कुछ पिछले कुछ महीनो में काफी खराब होने के कारण इसके शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिला है जिसका मुख्य कारण था ग्लोबल बाजार में रसिया और यूक्रेन का युद्ध लेकिन धीरे-धीरे जिस प्रकार का माहौल बनता जा रहा है उसे उसे हिसाब से कंपनी का डिमांड भी बढ़ता नजर आ रहा है
अगर हम देखें तो पिछले कुछ महीनो में कंपनी ने अपने आप में काफी कुछ सुधार करके एक अच्छी लेंथ में कार्य कर रहा है यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादन वाला कंपनी है
साथ ही यह अन्य देशों में भी स्टील से जुड़ी वस्तुओं का एक्सपोर्ट भी करता है अगर हम बात करें इसकी JWS Steel Share Price Target 2024 की तो इसका पहला टारगेट 820 तथा दूसरा टारगेट 950 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है
जनवरी | 820 |
फरवरी | 830 |
मार्च | 838 |
अप्रैल | 845 |
मई | 865 |
जून | 870 |
जुलाई | 888 |
अगस्त | 915 |
सितंबर | 920 |
अक्टूबर | 928 |
नवंबर | 942 |
दिसंबर | 950 |
JWS Steel Share Price Target 2025|जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025
विश्व में सबसे ज्यादा स्टील का उत्पादन चीन करता है लगभग 50% के आसपास और विश्व में स्टील उत्पादन भारत लगभग 8% के आसपास करता है
भारत में उड़ीसा राज्य में सबसे ज्यादा स्टील का उत्पादन होता है इसके बाद झारखंड और छत्तीसगढ़ कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी लगभग 10% के आसपास स्टील उत्पादन का कार्य होता है
भारत के अन्य राज्यों में भी स्टील उत्पादन होता है लेकिन प्रमुख उत्पादक इसी राज्य में होता है अगर देखा जाए कंपनी की तो कंपनी भी इन्हीं जगहों पर अपना प्लांट लगाकर निजी रूप से कार्य करता है
कंपनी का ग्रोथ पिछले कुछ वर्षों से काफी तेजी से हो रहा है और हम मान जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी का शेयर प्राइस में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिल
सकता इस वजह से इन्वेस्टर का यह मानना है कि अगर आप लंबे समय के लिए इसे निवेश करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है
अगर हम बात करें JWS Steel Share Price Target 2025 की तो इसका पहला टारगेट 1020 तथा दूसरा टारगेट 1150 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है
अगर कंपनी का ग्रंथ एवं कंपनी का फ्यूचर मैनेजमेंट इसी प्रकार रहा तो अन्यथा कंपनी में उतर चढ़ाव के कारण इसकी प्राइस में भी काफी ज्यादा मोमेंट देखने को मिल सकता है
जनवरी | 1020 |
फरवरी | 1030 |
मार्च | 1045 |
अप्रैल | 1055 |
मई | 1060 |
जून | 1075 |
जुलाई | 1088 |
अगस्त | 1110 |
सितंबर | 1120 |
अक्टूबर | 1130 |
नवंबर | 1140 |
दिसंबर | 1150 |
JWS Steel Share Price Target 2026|जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2026
भारत एवं अन्य देशों में जिस तरह का स्टील से बनी अनेक प्रकारों की वस्तुओं का प्रयोग हो रहा है उससे इसके उत्पादन में काफी कमी देखने को मिल रहा है
जिस वजह से कंपनी लोगों की स्टील उत्पादन वाली वस्तुओं का आपूर्ति नहीं कर पा रही है लेकिन देखा जाए तो पिछले कुछ महीनो में इस कंपनी का काफी ज्यादा उत्पादन कैपेसिटी को बढ़ाकर दोगुना से भी ज्यादा उत्पादन किया गया है जिससे इसके ग्राहकों को किसी प्रकार की कमी ना हो
और इसके इन्वेस्टर को भी लाभ अर्जित होता रहे जिससे इसमें रिटेलर इन्वेस्टर की संख्या आया पिछले 1 वर्षों में लगभग 30% के आसपास का वृद्धि देखने को मिला है और वहीं विदेशी इवेंटो की संख्या लगभग 5% के आसपास वृद्धि देखने को मिला है
अगर हम बात करें JWS Steel Share Price Target 2025 की तो इसका पहला टारगेट 1220 रुपया तथा दूसरा टारगेट 1350 रुपया के आसपास देखने को मिल सकता है
अगर कंपनी का मैनेजमेंट सिस्टम एवं उत्पादन सिस्टम इसी प्रकार रहता जब कंपनी लोगों का डिमांड पूरा करेगा तो कंपनी का ग्राहक एवं कंपनी का इन्वेस्टर की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती नजर आएगी जिस कंपनी का ग्रोथ और तेजी से हो सकता है
जनवरी | 1220 |
फरवरी | 1225 |
मार्च | 1238 |
अप्रैल | 1245 |
मई | 1255 |
जून | 1267 |
जुलाई | 1275 |
अगस्त | 1285 |
सितंबर | 1305 |
अक्टूबर | 1315 |
नवंबर | 1325 |
दिसंबर | 1350 |
JWS Steel Share Price Target 2028 |जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2028
कंपनी ने बढ़ते स्टील की डिमांड को देखते हुए अपने प्रोडक्शन को दोगुना करने का निर्णय लिया है जो की कंपनी के लिए काफी अच्छा खबर साबित हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में देखा जाए तो स्टील का डिमांड लगभग 40% बड़ा है
अगर कंपनी को और ज्यादा ग्रोथ करना है तो सभी समस्याओं का समाधान करके अपनी प्रोडक्शन तथा अपने बिजनेस मार्केट को ग्रोथ करना होगा
स्टील का प्रयोग भारत में इलेक्ट्रिकल कार एवं निर्माण उत्पादन वाशिंग मशीन जहाज का निर्माण एवं बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जाता है
आप देख सकते हैं पिछले दो वर्षों में किस तरह का डिमांड मार्केट में स्टील का बड़ा है इसीलिए कंपनी ने अपना प्रोडक्शन को दोगुना करने का निर्णय लिया है जिस कंपनी के इन्वेस्टर तथा निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है
अगर हम बात करें JWS Steel Share Price Target 2028 इसके शेयर प्राइस की तो इसका पहला टारगेट 1500 तथा दूसरा टारगेट 1700 के आसपास देखने को मिल सकता है
अगर कंपनी का उत्पादन एवं कंपनी का मैनेजमेंट सिस्टम अच्छा रहा तो इससे ज्यादा रिटर्न हम देख सकते हैं यह टारगेट हम मौजूदा समय का कंपनी की खबर एवं कंपनी का ग्रोथ देखकर कर रहे हैं
जनवरी | 1500 |
फरवरी | 1520 |
मार्च | 1540 |
अप्रैल | 1560 |
मई | 1580 |
जून | 1600 |
जुलाई | 1620 |
अगस्त | 1640 |
सितंबर | 1660 |
अक्टूबर | 1670 |
नवंबर | 1685 |
दिसंबर | 1700 |
JWS Steel Share Price Target 2030|जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030
अगर आप इतनी लंबी समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि आने वाले समय में भारत एवं अन्य देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हर कार्य बहुत तेजी से हो रहा है
जिसमें ज्यादातर स्टील का उपयोग किया जा रहा है जिसको देखकर मार्केट में स्टील का डिमांड प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस वजह से कंपनी अपना उत्पादन क्षमता दुगुनी करने में लगा है
जिससे इसका डिमांड में कोई कमी नहीं महसूस हो रहा है जैसा कि आप जानते हैं प्रति वर्षों लगभग 40 से 50% वाहनों का निर्माण भारत में हो जाता है जिसमें स्टील का खपत बहुत ज्यादा होता है
यह सब देखते हुए हम इसमें लंबे समय के लिए निवेश के बारे में बता रहा हूं जिसे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है कंपनी ने अपनी मार्केट को बढ़ाने के लिए गांव एवं शहरों में भी कार्य करना शुरू कर दिया है जिससे इसका डिमांड और तेजी से बढ़ रहा है
कंपनी अन्य देशों में भी स्टील का एक्सपोर्ट करता है जिससे कंपनी का अच्छा मुनाफा हो जाता है कंपनी का प्रॉफिट 70% भारत से और 30% एशिया के अन्य देशों से होता है
अगर हम बात करें JWS Steel Share Price Target 2030 की तो इसका पहला टारगेट 2500 तथा दूसरा टारगेट 3000 के आसपास देखने को मिल सकता है
अगर कंपनी का डिमांड एवं सप्लाई इसी प्रकार रहा तो क्योंकि धीरे-धीरे कंपनी में उतर चढ़ाव के कारण इसके प्राइस में भी उतरा चढ़ाव का माहौल बना रहता है
जनवरी | 2500 |
फरवरी | 2550 |
मार्च | 2580 |
अप्रैल | 2610 |
मई | 2640 |
जून | 2690 |
जुलाई | 2730 |
अगस्त | 2790 |
सितंबर | 2840 |
अक्टूबर | 2870 |
नवंबर | 2950 |
दिसंबर | 3000 |
JWS Steel Share Price for long term
अगर हम बात करें कंपनी की लंबे समय की निवेश की तो यहां कंपनी लंबे समय के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता रहे हैं कि 1 वर्षों में 185% का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा रिटर्न माना जाता है इसी के हिसाब से हम या अंदाजा लगा रहे हैं कि आने वाले समय में काफी बेहतरीन रिटर्न दे सकता है
क्योंकि कंपनी ए स्टील कंपनी से जुड़ा हुआ है और स्टील का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण में स्टील का बहुत बड़ा योगदान होता है
इसलिए हमारा यह हमारा ना है कि आने वाले तीन या चार वर्षो में कंपनी एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है आप जब भी किसी कंपनी में निवेश करें तो एक लंबे समय के लिए ही निवेश करें क्योंकि लंबा समय के लिए जवाब निवेश करेंगे तो आपको नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाता है
कंपनी ने पिछले दो वर्षों में जिस तरह का अपने मार्केट एवं अपने बारे में सिस्टम के कार्य किया है उसको देखकर निवेश को क्या मानना है कि आने वाले 5 से 10 वर्षों में कंपनी बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है
कंपनी में पिछले ओवर 1 वर्षों में 40% से भी ज्यादा रिटेलर इन्वेस्टर का भागीदारी हुआ है वही फॉरेन यूनिवर्सिटी का 20% से भी ज्यादा भागीदारी हुआ है
अगर हम बात करें कंपनी में शेयर होल्डरों की संख्या की तो 31% होल्डिंग इसमें है जो यह दर्शाता है कि भविष्य के लिए काफी अच्छा हो सकता है
भारत के बड़े-बड़े निवेशकों का यह मानना है कि लंबे समय के लिए निवेश करना आपके लिए काफी सही साबित हो सकता है आपको इसमें नुकसान होने की संभावना बहुत कम हो जाता है जिस वजह से आप लंबे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच
JWS Steel Share Fundamental Analysis
अगर आप किसी भी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत जरूरी होता है फंडामेंटल एनालिसिस से ही हमें मालूम चलता है कि कंपनी हो का भविष्य क्या सकता है
और कंपनी भविष्य में कितना रिटर्न दे सकता है कंपनी में निवेश करना हमें सही रहेगा कि नहीं तो चलिए हम कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं बिस्तर में
अगर हम बात करें कंपनी की मार्केट कैप की तो इसका मार्केट कैप 2,17,792 करोड़ के आसपास है वहीं इसमें 31% से भी ज्यादा शेयर होल्डरों की संख्या भी है
कंपनी का P/E Ratio 19.48 के आसपास है तथा कंपनी काP/B Ratio 2.95 के आसपास है कंपनी का पिछले वर्ष का टोटल प्रॉफिट 2450 करोड़ का हुआ था कंपनी का नेटवर्क 67000 करोड़ के आसपास है
अगर हम बात करें कंपनी में निवेशकों की तो इसमें फॉरेन इन्वेस्टमेंटों की संख्या 26% के आसपास तथा रिटेलर इंडस्ट्री की संख्या 19% के आसपास और प्रमोटर इन्वेस्ट करो की संख्या 44% तथा म्युचुअल फंड इवेंटो की संख्या 4% के आसपास है
जो यह दर्शाता है कि यह कंपनी भविष्य में काफी मजबूती के साथ मार्केट में अपना पकड़ बनाया हुआ है इसके वजह से इसमें आप लंबे समय के निवेश के बारे में सोच सकते हैं
JWS Steel Share Technical Analysis
अगर आप कंपनी में छोटे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं या स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए टेक्निकल एनालिसिस करना काफी ज्यादा जरूरी होता है जिसके जरिए आप यह हम पता कर सकते हैं कि आपको इसमें कितने प्रतिशत का मुनाफा या कितने प्रतिशत का नुकसान सहना है
हम जब भी छोटे समय के लिए निवेश करते हैं तो सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस करते हैं और उसके माध्यम से आप पता करते हैं कि आने वाले कुछ महीनो में या कुछ दिनों में इसमें क्या उतराव चढ़ा हो सकता है
हम कंपनी के टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से अधिक पा रहे हैं कि अगर आप कंपनी में स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी में पहला टारगेट 850 रुपया तथा दूसरा टारगेट ₹900 के आसपास बन रहा है वही इसका स्टॉप लॉस देखी तो पहले स्टॉप लॉस ₹800 के आसपास तथा 750 रुपया के पास बन रहा है
अगर आप इसमें छोटे समय के लिए कार्य करना चाहते हैं तो 20 से 25% का मुनाफा तथा नुकसान सहकार कम कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा नुकसान या ज्यादा प्रॉफिट होने की संभावना कम हो जाती है
यह कंपनी आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है अगर हम कंपनी की 5 वर्षों का रिटर्न ने दिखे तो लगभग 185% के आसपास का रिटर्न है वही 15 सालों में कंपनी ने लगभग 2000% का रिटर्न दिया है जो कि हमें यहां दर्शाता है कि यह लंबे समय के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है
अगर आप इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो मैक्सिमम 10 से 15 वर्षों के लिए ही करें अगर आप इसमें स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो मैक्सिमम एक से दो महीना के लिए ही इसमें होल्ड करें
निवेश और सावधानियां
अगर आप कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए रिस्क की यह बात है कि अगर कंपनी का मैनेजमेंट एवं कंपनी का संचालन अच्छा से ना रहा तो कंपनी में भारी नुकसान भी हो सकता है लेकिन हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी का फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस काफी मजबूत दिखाई दे रहा है
स्टील से जुड़ी सभी कंपनियां ज्यादातर बाहरी देशों पर निर्भर रहता है उसमें से भी चीन पर ज्यादा निर्भर रहता है जिस वजह से इसमें रिस्क की यह बात है कि अगर चीन अपना इंपोर्ट ना किया तो हमें भारत में स्टील की ज्यादा कमी महसूस हो सकती है
अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अपने रिस्क रिवॉर्ड पर ही निवेश करें इन्वेस्टमेंट एक बहुत और इसकी जॉब होता है इसमें आपका पैसा जीरो भी हो सकता है और चार गुना भी हो सकता है
अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर एक बार सलाह लें ताकि आपको नुकसान हो तो ज्यादा प्रभाव न पड़े कभी भी निवेश कर्ज लेकर नहीं किया जाता है
कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए JWS Steel में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले
Conclusion
आज इस लेख में हमने JWS Steel Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030 से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी आपको दिया हूं जिसको पढ़कर आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए निवेश करना सही रहेगा कि नहीं
अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इस लेख को अच्छा से पढ़िए ताकि आपको यह मालूम चल सके की निवेश करना कितना सही है आपके लिए
JWS Steel एक कर्ज मुक्ति कंपनी है कि नहीं
कंपनी पर बड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिल रहा है लगभग 1500 से 2000 करोड़ के बीच में
JWS भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकता है
अगर इसका भविष्य देख तो कंपनी का मैनेजमेंट अगर ठीक रहा और कंपनी का कर्ज मुक्त हो गया तो कंपनी काफी ज्यादा ग्रोथ कर सकता है
JWS कार्य क्या करता है
यह कंपनी भारत में स्टील उत्पादन का कार्य करता है
JWS Steel Share Price Target 2035
अगर कंपनी का मैनेजमेंट सिस्टम एवं मार्केट इसी प्रकार रहा तो हमें 3000 से 3500 के बीच में इसका टारगेट देखने को मिल सकता है
जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2040
एक्सपर्ट के माने तो इतने लंबे समय में मेरा कंपनी काफी अच्छा रिटर्न देने का काबिलियत रखता है जिसका पहला टारगेट 4500 तथा दूसरा टारगेट 5500 का देखने को मिल सकता है