आज के इस लेख के माध्यम से हम Hammer Candlestick Pattern In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करूंगा
अगर आप भारतीय शेयर बाजार में इन निवेश करती हैं या इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप इस हमर कैंडलेस्टिक के बारे में आप बहुत बार सुने होंगे कि यह बहुत ही विश्वसनीय कैंडलेस्टिक पैटर्न है
जब भी यह चार्ट पर कहीं भी बनता है तो इसका अर्थ होता है कि अब मार्केट में एक Bullish रैली आने वाला है यह 5 मिनट के टाइम फ्रेम पर ज्यादा अच्छा से कार्य करता है यह किसी भी कलर का हो सकता है लाल या हर लेकिन जब भी हरा कलर का बनता है तो यह बहुत ही स्ट्रांग माना जाता है
भारत के बड़े-बड़े एक्सपर्ट गया मानना है कि जब भी यह पैटर्न एक सपोर्ट के पास बनता है तो अच्छा से कार्य करता है तथा रेजिस्टेंस के पास बनता है तो एक गिरावट का सामना करता है
Hammer Candle क्या होता है इसकी पहचान कैसे करें
हमर कैंडल की पहचान हम आसानी से कर सकते हैं आप इस चित्र के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार हथोड़ा का समीप यह होता है
हमर कैंडल में बॉडी छोटी और lower Shadow हो काफी बड़ी और लंबी होती है और इसके ऊपर बिल्कुल भी शैडो नहीं होता है जिसे देखकर हम आसानी से पहचान सकते हैं
यह किसी भी रंग का हो सकता है लाल या हारा लेकिन हारा कलर ज्यादा ही मजबूत माना जाता है यह कैंडल ज्यादातर डाउन ट्रेंड में ही बनता है
जब भी यह डॉन ट्रेंड में किसी सपोर्ट के पास बनता है तो यह माना जाता है कि यह बहुत ही स्ट्रांग खरीदारी होने वाला है यहां से अब मार्केट का मोमेंट बदलने वाला है
जब भी यह कैंडल Up Trend में बनता है तो इसका मतलब यह होता है कि अब इसमें डॉन Down Trend आने वाला है मतलब अब वीक वाली होने वाला है
यह चार्ट पेटर्न इंट्राडे और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट में काफी ज्यादा फायदा होता है इसका उपयोग हम 5 मिनट के टाइम फ्रेम पर करते हैं
Hammer Candle को देखकर ट्रेड कैसे करें
जब भी यह कैंडल किसी सपोर्ट के पास बने तो हमें एक Up Side की तरफ खरीदारी करना चाहिए इंट्राडे में 5 मिनट के टाइम फ्रेम पर
और जब भी यह कैंडल किसी रेजिस्टेंस के पास बने तो हमें यह इंडिकेट होता है कि अब यहां से एक रिवर्सल रैली आने वाला है मतलब Down Trend की तरफ हम एक ट्रेड ले सकते हैं
इसका कलर का कोई इफेक्ट नहीं होता है लेकिन यह माना जाता है कि सपोर्ट के पास अगर यह ग्रीन कलर का कैंडल बनता है तो काफी स्ट्रांग माना जाता है
अगर हम बात करें टारगेट की तो इसका टारगेट पहले रेजिस्टेंस हो सकता है इसलिए इस कैंडलेस्ट पैटर्न का ज्यादातर सपोर्ट और रेजिस्टेंस पर प्रयोग किया जाता है
बात करें इसकी स्टॉप लॉस की तो जब भी आप इसे देखकर ट्रेड ले तो इसके निकले Shadow पर स्टॉप लॉस लगा दे मतलब 10 से ₹15 का स्टॉप क्लोज आप आराम से लगाकर एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं
अगर इस कैंडल का आप ठीक से उपयोग करना चाहते हैं तो इसका उपयोग केवल 5 मिनट के टाइम फ्रेम या 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर ही अच्छा कार्य करता है यह इंट्राडे ट्रेडिंग और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है
Chart पर Hammer Candle का प्रयोग कैसे करें
जैसा कि आपको हमने अभी बताया है कि यह कैंडल Down Trend में ज्यादा कार्य करता है इसीलिए ज्यादातर बड़े-बड़े ट्रेड इसे Down Trend में ही खरीदने की कोशिश करते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट कमा लेते हैं
जब भी यह कैंडल किसी सपोर्ट के पास बनता है या एकदम नीचे बनता है तो इसका मतलब यह होता है कि यहां से अब एक अच्छी रैली आने वाला है और ऊपर कम से कम 100 से 150 पॉइंट का एक अच्छा रैली आपको मिल सकता है
इस कैंडल का बनने का मतलब यह होता है बेयरिश इस मार्केट से जा चुके हैं बुलीश मार्केट आ चुकी है अब एक अच्छा रैली आपको Up trend में मिलने की उम्मीद है
देखा जाए तो इसका एक्यूरेसी लगभग 90% के आसपास है जो कि अच्छा एक्यूरेसी माना जाता है 10% बार या कैंडल लिस्ट पैटर्न फेल हो चुका है
यदि आप शेयर बाजार या इन्वेस्टिंग से जुड़ी इसी प्रकार की खबरों को अच्छा से पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट financialgroww.com Visit करें
Also read: Reliance Power Share Price Target
कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Hammer Candle में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले