Scalping Trading Kya Hai|स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे पैसा कैसे कमाए

Scalping Trading Kya Hai|स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे पैसा कैसे कमाए

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Scalping Trading Kya Hai से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करूंगा

यदि आप भारतीय शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते हैं या छोटे समय में ट्रेडिंग कर कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आलेख आपके लिए काफी बेहद अच्छा साबित हो सकता है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Scalping Trading Kya Hai|स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे पैसा कैसे कमाए से जुड़ी छोटी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे

तथा इसके साथ ही हम प्रैक्टिकल करके भी दिखाएंगे कि किस तरह से आप खरीदारी या विक्वाली कर सकते हैं तो चलिए हम इस लेख विस्तार से बात करते हैं

स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे पैसा कैसे कमाए

देखा जाए तो स्काल्पिंग का मतलब यह होता है कि आप एक छोटे समय में बड़ा प्रॉफिट या छोटा नुकसान करके अपना ट्रेडिंग सेटअप बंद कर दे आसान शब्दों में कहा जाए तो स्काल्पिंग ट्रेडिंग 5 से 10 मिनट के लिए ही होता है

उसमें आपको छोटा नुकसान या छोटा प्रॉफिट के साथ आपको ट्रेड को बंद कर देना है जैसे 3 मिनट के टाइम फ्रेम पर आपको एक ट्रेड फाइंड आउट करना होता है और उसी में अपना ट्रेड करके सिस्टम बंद कर देना होता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग कब करें

देखा जाए तो स्काल्पिंग ट्रेडिंग तक किया जाता है जब आपको लगे मार्केट यहां से एक अलग मोमेंट देने वाला है तब जाकर आप एक बड़ी क्वांटिटी के साथ मार्केट में एंट्री करते हैं और अपना प्रॉफिट बुक करके निकल जाते हैं

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना शुरू की है या ट्रेडिंग करना शुरू की है तो आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग से दूरी ही बनाए रखें क्योंकि स्काल्पिंग बहुत ही रिस्की वाला ट्रेडिंग होता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का फायदा

सबसे अच्छा बाद इसमें होता है कि आपको दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठना नहीं पड़ता है और आप एक छोटी समय में अच्छा प्रॉफिट करके आराम से निकल जाते हैं

दूसरा या फायदा है कि आपको टाइम डीके का सामना नहीं करना पड़ता है टाइम डीके में बहुत ही ज्यादा पैसा नुकसान हो जाता है इसमें आपको मूवमेंट के हिसाब से एक अच्छा पॉइंट को कर करना होता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में मुनाफा कैसे कमाए

जैसे मान लीजिए अपने निफ्टी में दो लौट प्रीमियम का खरीदारी किया है लगभग 100 रुपए पर तो आप मान लीजिए इसमें ₹10000 इन्वेस्टमेंट किए हैं तो इसमें आपको अगर इसका 10% मिल रहा है मतलब 1000 तो आपको तुरंत ही EXIT हो जाना होता है

स्काल्पिंग का मूल उद्देश्य होता है कि आपको इसमें 5% से 10% जब भी मुनाफा हो आपको तुरंत ट्रेड से निकल जाना होता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग कि इंडेक्स में करें

यदि आप अभी शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना है या ट्रेडिंग करना शुरू किए हैं तो मेरा यह सुझाव है कि आप निफ्टी 50 के साथ ही शुरुआत करें क्योंकि इसमें उतराव चढ़ा काम होता है जिसके कारण आपको नुकसान होने का काम संभावना हो सकता है

वहीं अगर आप निफ़्टी बैंक में करेंगे तो आपको ज्यादा नुकसान या ज्यादा प्रॉफिट होने का संभावना होता है क्योंकि इसमें बहुत ही तेज मूवमेंट होता है

यदि आप अभी बिगनर है तो मेरा सुझाव यह है कि आप जब भी स्टार्ट करें किसी स्टॉक के जरिए करें या निफ्टी 50 के जरिए करें ताकि आपको ज्यादा नुकसान का सामना न करना पड़ता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का स्ट्रेटजी क्या है

अलग-अलग व्यक्ति का अलग-अलग स्ट्रेटजी होता है लेकिन आपको खुद का एक स्ट्रेटजी बनाना होता है यदि आपके पास कोई स्ट्रेटजी नहीं है तो हम आपको एक सिंपल स्ट्रेटजी देने का प्रयास करूंगा

बहुत ही प्रसिद्ध एक स्ट्रेटजी है EMA 9 जिसका पूरा नाम Exponential Moving Average है यदि आप इसका प्रयोग 3 मिनट टाइम फ्रेम पर करते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है

Scalping Trading Kya Haiस्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है

आप इस चित्र के माध्यम से देख सकते हैं हमने Exponential Moving Average को इस चार्ट पर लगाया है आप देख सकते हैं उसे पर एक ब्लू लाइन है जो यह इंडिकेट कर रहा है कि यह प्राइस किस दिशा में जाने का प्रयास कर रहा है

उसमें एक तीर का निशान है जो रेड कलर का है जो यह दर्शा रहा है कि यहां से बाजार नीचे गिरने वाला है जब भी उसे ब्लू लाइन के नीचे कैंडल क्लोजिंग करता है तो एक अच्छा मोमेंट देता है 10 से 15 पॉइंट का उसमें आपको स्काल्पिंग करके अपना प्रॉफिट बुक कर लेना होता है

इस तरह जब भी इस ब्लू लाइन पर कैंडल एक सपोर्ट लेता है तो यह इंडिकेट करता है कि यहां बाजार अब ऊपर जाने वाला है तो हमें एक Call साइड का एंट्री बना लेना चाहिए और 10 से 15% का प्रॉफिट करके हमें बाहर निकल जाना चाहिए

Note आप जब भी इस स्ट्रेटजी पर कम करें तो कम से कम 15 से 20 दिन केवल प्रेक्टिस करें ताकि आपको एक अच्छा अनुभव हो सके की मार्केट किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है

Also read: Dixon Technologies Share Price Target

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको Scalping Trading Kya Hai|स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है इसे पैसा कैसे कमाए एक अच्छी जानकारी देने का प्रयास किया हूं

जानकारी इसे पढ़ कर आपको एक अच्छी जानकारी प्राप्त हो सकती है और एक अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं जब भी आप स्काल्पिंग करें तो आपको अपने रिस्क रिवॉर्ड पर एक अच्छा से ध्यान देना चाहिए ताकि आपको ज्यादा नुकसान ना हो और आप स्टॉप लॉस के साथ ही कार्य करें

कृपया ध्यान दीजिए

हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का सबसे अच्छा टाइम फ्रेम कौन सा है

देखा जाए तो बड़े-बड़े ट्रेड के अनुसार 3 मिनट और 5 मिनट ही स्काल्पिंग के लिए अच्छा टाइम फ्रेम माना जाता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग करते समय कितना रिस्क ले

यह टोटली आपके कैपिटल पर ही निर्भर करता है कि आप इतना रिस्क ले सकते हैं

स्काल्पिंग ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टाइम कौन सा होता है

देखा जाए तो 9:20 से 9:35 तक पहले टाइम जोन दूसरा टाइम जो 9:45 से 10:15 तक ही माना जाता है एक अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment

Max Healthcare Institute Share Price Target (विस्तार से जानकारी ) Mazagon Dock Share Price Target (संपूर्ण जानकारी) OLA Electric Share Price Target महत्वपूर्ण जानकारी BHEL Share Price Target विश्लेषण in Hindi (2025-2030) Adani Port Share देगा तगड़ा रिटर्न Adani Green Energy ने पिछले 5 वर्षों में लगभग 4000% का रिटर्न दिया है TVS motor Share Price Target में मिलेगा अच्छा रिटर्न Jio Finance Services ने 1 वर्षों में दिया अच्छा रिटर्न NBCC Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030,2035,2040 IRFC Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030 SRF Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030,2035 NHPC Share Price Target 2024,2026,2028,2030,2035 Ambuja Cement Share Price Target हो सकता है अच्छा कमाई Infosys Share price Target मैं हो सकती है अच्छा कमाई जानिए टारगेट प्राइस Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030