अगर हम बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो भारत का मार्केट पूरा ग्लोबल मार्केट पर ही निर्भर रहता है अगर Iran Israel war impact on stock market युद्ध होता है तो भारतीय बाजार पर बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है
क्योंकि भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से ग्लोबल मार्केट पर ही निर्भर रहती है भारत ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट इसराइल और ईरान से करता है
अगर किसी भी तरह युद्ध हुआ तो हमारे एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर काफी ज्यादा असर देखने को मिल सकता है जिस वजह से भारत में बहुत बड़ा नुकसान झेलने को हो सकता है
दूसरी तरफ रसिया और यूक्रेन की वार से भारत में क्रूड ऑयल का प्राइस इस तरह हाई होता जा रहा है वह बहुत चिंता की विषय बनता जा रहा है
अगर युद्ध हुआ तो क्रूड ऑयल पर बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को मिल सकता है जितनी भी ग्रीन एनर्जी और सोलर एनर्जी कंपनी है
उन पर बहुत बड़ा इफेक्ट हो सकता है और वह बहुत नीचे जा सकती है इस मुश्किल घड़ी में हमें इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करनी चाहिए
Israel war effect on crude oil |इजराइल युद्ध का कच्चे तेल पर असर
अगर इसराइल और ईरान आपस में युद्ध करते हैं तो कच्चे तेल पर इसका बहुत बड़ा इफेक्ट देखने को मिल सकता है क्योंकि भारत में जितने भी कच्चे तेल आते हैं वह सब रसिया और ईरान से ही होकर आते हैं
अगर इसराइल और ईरान का युद्ध नहीं रुक तो हमें कच्चा तेलों के दामों में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकता है अनुमान या लगाया जा रहा है कि $100 प्रति बैरल हो सकता है
जब भी किसी अन्य देशों में युद्ध होता है तो उसका इंपैक्ट भारतीय शेयर बाजार में अच्छा खासा पड़ जाता है क्योंकि हमारा मार्केट ग्लोबल मार्केट से ही जुड़ा होता है इसकी वजह से क्रूड मिल पर बहुत बड़ा इफेक्ट देखने को मिल सकता है
जितनी भी ग्रीन एनर्जी कंपनी उन सब पर बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को आपको मिल सकता है क्योंकि यह सब आपस में एक दूसरे से जुड़े होते हैं
युद्ध का शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
जब भी दो पावरफुल देश में युद्ध होता है तो इन्वेस्टर काफी ज्यादा डर जाते हैं जिस वजह से वह बिकवाली करने लगते हैं तो मार्केट में डर का स्ट्रक्चर बन जाता है जिसके कारण बड़े-बड़े इन्वेस्टर अपनी पूंजी को निकलने लगते हैं ठीक हो जाए से मार्केट नीचे गिरने लगता है
अगर हमें निवेश करना होगा तो हम थोड़ा रुक कर ही करेंगे क्योंकि जब युद्ध होता है तो बहुत नुकसान होता है नुकसान के कारण इन्वेस्टर अपना अपना पैसा निकलने लगते हैं उसे मार्केट को क्रैश होने की संभावना जताई जाती है
क्या युद्ध के समय हमें शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए
युद्ध के समय हमें निवेश करने से काफी दूर रहना चाहिए क्योंकि जब भी युद्ध होता है तो इन्वेस्टर अपना पैसा को निकलने लगते हैं किस वजह से मार्केट पर बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को मिलता है युद्ध हमने के बाद हम निवेश कर सकते हैं युद्ध के दौरान हमें थोड़ा सा तक के काम करना चाहिए
Also read:Yes bank share news Hindi | यस बैंक शेयर न्यूज हिंदी
क्या युद्ध के दौरान स्टॉक नीचे जाते हैं
युद्ध हमेशा से नुकसान का ही कारण बना है जिस वजह से हमें उसे समय बस एनालाइज करना होता है उसके समय इन्वेस्टर काफी डर जाते हैं जिस वजह से अपना पूछी को बाहर निकलने लगते हैं
भारत इजरायल से क्या खरीदता है
भारत का संबंध इजराइल से काफी पुराना है भारत को इजरायल सैन्य हथियार एवं अच्छा ड्रोन खरीदना है किस वजह से हमारी सैन्य शक्ति काफी मजबूत होता दिख रहा है
क्या इजरायल भारत को हथियार बेचता है?
इजरायल भारत को सैन्य आपूर्ति वाला चौथा सबसे बड़ा देश है पिछले कुछ वर्षों में 21 बिलियन डॉलर का हथियार भारत को एक्सपोर्ट किया है
कृपया ध्यान दीजिए
हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। शेयर बाजार Risk से भरा हुआ है जिसमें आपका पूरा कैपिटल जीरो हो सकता है आप निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से एक बार जरूर सलाह ले
Conclusion
तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताया हूं कि युद्ध के दौरान कैसे आपको निवेश करना है और किस तरह करना है अगर आप भारतीय बाजार में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो कुछ इंतजार कर सकते हैं उसके बाद से आप निवेश करना शुरू कर दीजिएगा क्योंकि सब युद्ध होता है आपस में दो देशों का तो बहुत नुकसान देखने को मिलता है जिस वजह से हर देश के इकोनॉमी पर काफी ज्यादा इफेक्ट देखने को मिल सकता है
जब कभी भी किसी देश के इकोनॉमी इफेक्ट पड़ता है तो उसका स्टॉक एक्सचेंज काफी नीचे गिर जाता है जिस वजह से इन्वेस्टर घबराकर डरकर अपना पैसा निकालने लग जाते हैं उसे टाइम मार्केट नीचे गिरते ही जाता है निवेश करने से पहले आप कुछ सावधानियां का जरूर ख्याल रखिएगा लोन लेकर कभी भी इन्वेस्टमेंट नहीं किया जाता है